21 Feb 2024
Cyber fraud का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने एक व्यक्ति को बड़ी ही चालाकी से ठग लिया है.
दरअसल, विक्टिम को ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा, हाई रिटर्न का फेक वादा और आखिर में लगा 27 लाख रुपये का चूना. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.
चंडीगढ़ में रहने सचिन अग्रवाल अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. उनके पास 10 नवंबर 2023 को Telegram पर मैजेस आया.
विक्टिम ने बताया कि उसका दो लोगों से कॉन्टैक्ट हुआ है. इसके बाद उन्होंने फेक ट्रेडिंग कंपनी KKRMF के बारे में बताया.
साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को इनवेस्टमेंट में हाई रिटर्न का लालाच दिया. साथ ही ग्रुप में शामिल हर एक व्यक्ति ने कहा कि उसे 10 से 20 पर्सेंट तक का प्रोफिट मिल रहा है.
इसके बाद विक्टिम से 4 लाख रुपये मांगे और उसके बदले में 10 हजार रुपये जॉइनिंग बोनस देने को कहा.
इसके लिए वह एक फेक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करत रहे थे, जहां विक्टिम का अकाउंट भी बनाया था. उस ट्रेडिंग ऐप पर विक्टिम का अमाउंट 5.1 लाख रुपये नजर आ रहे थे.
इसके बाद विक्टिम ने 1.5 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए . इस दौरान बेहतर रिटर्न के लिए विक्टिम ने 1-2 महीने के अंदर और रुपये ट्रांसफर कर दिए.
विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिल, जब उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.