cyber fraud with man Ai

रुपये डबल करने का लालच, आखिर में गंवा दिए 27 लाख, आपके फोन में तो नहीं ये ऐप

AT SVG latest 1

21 Feb 2024

cropped Cyber fraud Pixabay

Cyber fraud का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने एक व्यक्ति को बड़ी ही चालाकी से ठग लिया है. 

Cyber fraud का नया केस 

fraudulent

दरअसल, विक्टिम को ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा, हाई रिटर्न का फेक वादा और आखिर में लगा 27 लाख रुपये का चूना. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. 

हाई रिटर्न के चक्कर में फंसा

Online Fraud News

चंडीगढ़ में रहने सचिन अग्रवाल अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. उनके पास 10 नवंबर 2023 को Telegram पर मैजेस आया. 

Telegram से कॉन्टैक्ट 

cyber Fraud complaint 1

विक्टिम ने बताया कि उसका दो लोगों से कॉन्टैक्ट हुआ है. इसके बाद उन्होंने फेक ट्रेडिंग कंपनी KKRMF के बारे में बताया.

दो लोगों से हुई थी बातचीत 

Online Fraud Room Rent

साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम को इनवेस्टमेंट में हाई रिटर्न का लालाच दिया. साथ ही ग्रुप में शामिल हर एक व्यक्ति ने कहा कि उसे 10 से 20 पर्सेंट तक का प्रोफिट मिल रहा है. 

10 से 20 पर्सेंट रिटर्न का दावा 

Cyber Fraud New case 1

इसके बाद विक्टिम से 4 लाख रुपये मांगे और उसके बदले में 10 हजार रुपये जॉइनिंग बोनस देने को कहा. 

मांगे 4 लाख रुपये 

cyber fraud new case 1

इसके लिए वह एक फेक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करत रहे थे, जहां विक्टिम का अकाउंट भी बनाया था. उस ट्रेडिंग ऐप पर विक्टिम का अमाउंट  5.1 लाख रुपये नजर आ रहे थे. 

फेक ऐप्लीकेशन का भी यूज़ 

cropped cyber fraud and Sextoration

इसके बाद विक्टिम ने 1.5 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए . इस दौरान बेहतर रिटर्न के लिए विक्टिम ने 1-2 महीने के अंदर और रुपये ट्रांसफर कर दिए.

आगे करता रहा ट्रांसफर

cyber fraud

विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिल, जब उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

कब मिली जानकारी