मांगी 499 रुपये की मेंबरशिप फीस, आखिर में लुट गए 11 लाख, ना करें ये गलती 

2 Jan 2024

साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के साथ बड़ी ही चालाकी से 11 लाख रुपये से अधिक का फ्रॉड हो गया. 

लूटे 11 लाख रुपये 

यह मामला चंडीगढ़ का है और पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर, आरोपी की खोज शुरू कर दी है.  आइए इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं. 

चंडीगढ़ का व्यक्ति शिकार 

चंडीगढ़ में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक एस्कोर्ट सर्विस का ऐप यूज़ कर रहे थे. इस सर्विस की मेंबरशिप के रूप में उनसे 499 रुपये मांगे. 

एक ऐप यूज़ कर रहा था 

इसके बाद व्यक्ति ने 499 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब उसने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो उसके अकाउंट से 80 हजार रुपये गायब हो चुके थे. 

ट्रांसफर किए रुपये 

80 हजार रुपये को प्रोसेसिंग फीस बताया. इसमें पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर बुकिंग चार्जेस तक शामिल थे. 

80 हजार प्रोसेसिंग फीस 

इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से एक और ट्रांजैक्शन हुई. इस बार उसके बैंक अकाउंट से 10.4 लाख रुपये उड़ा लिए.

चोरी छिपे की दूसरी ट्रांजैक्शन

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही है जांच  

दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर अगर आपसे छोटी-मोटी रकम ट्रांसफर करने से बचना चाहिए. 

ट्रांसफर से पहले रखें ध्यान 

किसी भी पेमेंट को करने से पहले चेक करें कि वो लिंक कहां से आया है. क्लिक करने से पहले देखें कि पेमेंट कितने की है? e-mandate मैसेज पर ना करें ट्रांसफर. 

पेमेंट करने से पहले वेरिफाई करें