05 June 2024
Cyber fraud का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ 48 लाख रुपये का चूना लगाया है. आइए इस मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले ब्रांच मैनेजर को इस साल के मार्च महीने में एक मैसेज आया. यह मैसेज WhatsApp के जरिए आया था.
Credit: AI Image
इसके बाद मैसेज करने वाले ने खुद की पहचान एक रिक्रूटर के तौर पर बताई और ब्रांच मैनेजर को पार्ट जॉब का लालच दिया और एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया.
Credit: AI Image
ब्रांच मैनेजर एक्स्ट्रा इनकम के लालच में आ गया. इसके बाद विक्टिम को ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया और हाई प्रोफिट कमाने का लालच दिया गया.
Credit: AI Image
14 मार्च से 1 मई तक चले इस स्कैम में विक्टिम फंस जाता है और एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में रुपये इनवेस्टमेंट करने लगता है.
Credit: AI Image
35 साल के ब्रांच मैनेजर ने आरोपी के कहने पर 13 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कई लाख रुपये इनवेस्टमेंट कर देता है. यह टोटल रकम 48.57 लाख रुपये होती है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम जब अपने रुपये निकालने की कोशिश करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता है. इसके बाद उसे समझ आया है कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद वह इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देता है और साइबर सेल में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Credit: AI Image
अनजान नंबर से आने वाली कॉल या मैसेज में अगर कोई प्रोफिट या हाई रिटर्न का लालच दिया जाता है, तो सावधान रहें, ये साइबर फ्रॉड भी हो सकता है.
Credit: AI Image