SIM Scam का शिकार हुईं बुजुर्ग महिला, एक झटके में गंवा दिए 1.2 करोड़ रुपये 

23 July 2024

बुजुर्ग महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वालों ने पहले भरोसा जीता और आखिर में करोड़ रुपये गंवा दिए. 

बुजुर्ग महिला बनी शिकार 

Credit: AI Image

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टिम महिला का नाम लक्ष्मी शिवकुमार है. बेंगलुरु में रहती हैं. विक्टिम को एक दिन एक अनजान नंबर से एक शख्स का कॉल आया.

बेंगलुरु की हैं महिला 

Credit: AI Image

कॉल करने वाले शख्स ने अपनी पहचान टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ऑफिसर के रूप में बताई. फेक ऑफिसर ने कहा, आपकी SIM से कई गैरकानूनी काम हुए हैं.

खुद को ऑफिसर बताया 

Credit: AI Image

कॉलर ने बुजुर्ग महिला को बताया, आपके नाम से एक सिम कार्ड जारी हुई है. उस सिम कार्ड का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में किया है. आपके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.

SIM Card से शुरू हुई कहानी

Credit: AI Image

शख्स ने महिला को बताया कि उनके नाम से मुंबई क्राइम ब्रांच में कंप्लेंट दर्ज की है. इसके कुछ घंटों के बाद महिला को फिर एक कॉल आती है. 

क्राइम ब्रांच में कंप्लेंट 

Credit: AI Image

दूसरी अनजान कॉल में दो लोग होते हैं, जो खुद को संदीप राव और आकाश कुलहारी बताते हैं. वे खुद को मुंबई पुलिस ऑफिसर बताते हैं. 

आया दो लोगों का कॉल

Credit: AI Image

वे लोग विक्टिम महिला को बताते हैं कि उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग की है. ऐसे में महिला को डर जाती है. 

महिला को डराया और धमकाया

Credit: AI Image

इसके बाद फेक पुलिस ऑफिसर महिला को डराते और धमकाते हैं. इसके बाद वे वेरिफिकेशन के नाम पर महिला से बैंक डिटेल्स ले लेते हैं. 

वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को गिरफ्तार करने को लेकर डराया और धमकाया. उन्होंने FIR और सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट वारंट का डर दिखाया. इसके बाद महिला उस शिकंजे में फंस गई. 

अरेस्ट वारंट तक की धमकी

Credit: AI Image

इसके बाद वेरिफिकेशन के नाम पर महिला के बैंक अकाउंट से 1.28 करोड़ रुपये उड़ा लिए. स्कैमर्स ने महिला को गारंटी दी कि उनका रुपया वापस आ जाएगा.

बैंक खाते से उड़ाए 1.2 करोड़ 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने इंतजार किया, और उसके बाद जब महिला ने उस नंबर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, तो नंबर बंद आया. 

कब हुआ भंडाफोड़? 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

साइबर ठगी का शिकार

Credit: AI Image