Sextortion के जाल में फंसकर एक बुजुर्ग डॉक्टर ने लाखों रुपये गंवा दिए हैं. मामला नई दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके का है, जहां 71 साल के बुजुर्ग डॉक्टर को स्कैमर्स ने अपना शिकार बनाया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक युवती ने मरीज बनकर डॉक्टर को कॉल किया. जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल को रिसीव किया, युवती ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए.
स्कैमर्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बुजुर्ग को धमकी देनी शुरू कर दी. वो वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दे रहे थे.
यहां तक की जब पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही, तो स्कैमर्स उल्टा उन्हें धमकाने लगे. आरोपियों ने उनसे लाखों रुपये की उगाही की है.
पीड़ित पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. पिछले दिनों उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें एक लड़की ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात की.
हालांकि, इतना बोलकर उसने फोन काट दिया और फिर उन्हें वीडियो कॉल किया. कॉल उठाते ही दूसरी तरफ मौजूद युवती ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए.
डॉक्टर ने तुरंत ही फोन काट दिया, लेकिन उस वक्त तक वो स्कैमर्स के जाल में फंस चुके थे. अगले दिन उन्हें एक और कॉल आई, जिसमें पुलिस की वर्दी में एक शख्स मौजूद था.
स्कैमर ने बुजुर्ग को डराते हुए बताया कि उनका अश्लील वीडियो YouTube और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने जब वीडियो डिलीट करने की बात कही, तो उन्होंने पैसे की डिमांड की.
इसके बाद पीड़ित को कई कॉल्स आए, जिसमें कोई खुद को फेसबुक का अधिकारी, तो कोई YouTube का अधिकारी बताता. स्कैमर्स ने अलग-अलग मामलों में 8.59 लाख रुपये ठगे हैं.
ये कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे मामले हर दिन सामने आते रहते हैं. इनसे बचने का सबसे आसान तरीका है, अनजान नंबर्स से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव ना करना.
अगर किसी वजह से आप सेक्सटॉर्शन में फंस जाएं, तो किसी को पैसे देने के बजाय पुलिस को मामले की जानकारी दी. वर्ना स्कैमर्स आपकी पूरी जमा-पूंजी उड़ा देंगे.