04 OCT 2024
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में OnePlus Pad की कीमत 37,999 रुपये रुपये से घटकर कम कम हो गई है. ये पैड खरीदने का एक सही मौका हो सकता है.
OnePlus Pad में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर है, जो इसे तेज और पावरफुल बनाता है. इसके जरिए आप ऐप्स आसानी से चला सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं.
इस टैबलेट में 11.6 इंच का बड़ा 2.8K डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 12GB RAM भी है.
डिस्प्ले पर आपको Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है और इसके स्पीकर्स Dolby Atmos से लैस हैं, जिससे वीडियो देखने और गाने सुनने का मजा दोगुना हो जाता है.
OnePlus Pad का डिज़ाइन पतले बेजल्स और किनारों के साथ आता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश भी है, जो फोटो और वीडियो के लिए शानदार है.
OnePlus Pad OnePlus Stylo और मैग्नेटिक कीबोर्ड को सपोर्ट करता है, जिसे अलग से खरीदा जा सकता है. इससे यह टैबलेट और भी काम का बन जाता है.
OnePlus Pad में 9,500mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इससे टैबलेट जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक चलता है.
OnePlus Pad पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है. पहले यह टैबलेट 37,999 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसे 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस ऑफर की आखिरी तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह डील अमेज़न दिवाली सेल खत्म होने तक चलेगी.