फोन में दिख रहा है 5G का साइन? शुरू हो गई सर्विस

भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई हैं और इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के नए युग की शुरुआत हुई है.

कई शहरों में 5G की सर्विस मिलनी शुरू हो चुकी है. एयरटेल ने तो वाराणसी, दिल्ली समेत 8 शहरों में अपनी सर्विस रोलआउट कर दी है. 

कई लोगों के फोन में 5G का सिग्नल भी आ रहा है. 

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं और 5G इनेबल शहरों में से किसी में रहते हैं, तो आपको 5G की सर्विस मिलने लगेगी. 

आपके फोन में नेटवर्क पर VoLTE या  4G की जगह 5G नजर आने लगेगा.

अगर आपको सिग्नल नहीं मिल रहा है, तो आपको अपने फोन की सेटिंग चेक करनी चाहिए. 

यहां आपको Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको उस सिम कार्ड को चुनना होगा, जिस पर आप लेटेस्ट नेटवर्क चाहते हैं. 

यहां आपको Preferred Network Type  का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क चाहते हैं, तो आपको यहां पर 5G (Auto) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More