8 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

5G एरिया में रहते हैं लेकिन नहीं मिल रहा है नेटवर्क? बस ON कर दें ये सेटिंग

5G सर्विस अब ज्यादातर बड़े शहरों में मिलने लगी है. इसके लिए आपको अलग से किसी 5G सिम की जरूरत नहीं होगी. 

अभी देश में एयरटेल और जियो 5G सर्विस उपलब्ध करवा रही है. फिलहाल इसके लिए आपको अलग से कोई प्लान लेने की भी जरूरत नहीं है. 

अगर आपके पास एलिजिबल फोन है और आप 5G सर्विस वाले शहर में रहते हैं तो आप 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हालांकि, अगर फिर भी आपको 5G सर्विस नहीं मिल रही है तो आपको फोन में एक सेटिंग को ऑन करना होगा. 

इस सेटिंग के ऑन होने के बाद ही आप 5G का इस्तेमाल अपने एलिजिबल फोन में कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको सबसे अपने फोन की सेटिंग में जाना है. सेटिंग में आपको नेटवर्क और इंटरनेट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. 

अब आपको नेटवर्क मोड को चेंज करना है. आपको नेटवर्क मोड को 5G या 5G/LTE/3G/2G पर सेलेक्ट करना है. 

5G का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन को जरूर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम पर अपडेट कर लें. 

इसके लिए भी आपको फोन की सेटिंग में ऑप्शन मिल जाएगा.