27th December 2022 By:Aaj Tak Tech

5G के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार!

भारत में 5G की सर्विस को अक्टूबर में पेश किया गया था. इसको कई शहरों में Jio और Airtel ने लॉन्च भी कर दिया है.

 5G लॉन्च के महीनों बाद भी केवल लिमिटेड शहरों में ही इसे पेश किया गया है. अभी इसकी पहुंच करोड़ों लोग से दूर ही है. 

अगर आप भी 5G का इंतजार कर रहे हैं तो हमारी सलाह रहेगी फिलहाल इसका वेट ना करें. 

एयरपोर्ट के पास रहने वाले लोगों को साल 2023 तक 5G की सर्विस मिलने की उम्मीद नहीं है. 

जबकि देश के दूसरे हिस्सों में रह रहे लोगों को भी अभी 5G के लिए लंबा इंतजार करना होगा. 

5G का C-Band एयरक्रॉफ्ट के रेडियो अल्टीमीटर को प्रभावित कर सकता है. इससे एक्सीडेंट या डैमेज का खतरा बढ़ जाता है.

 DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के पास 5G बेस स्टेशन नहीं लगाने का आदेश दिया है. 

टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5G की उपलब्धता भी अभी बड़ी चुनौती है. अभी केवल मेट्रो या बड़े शहरों में ही 5G को पेश किया जा रहा है. 

ऐसे में सभी जगहों पर इसकी उपलब्धता इस साल तक मुश्किल है. ऐसे में आप अगर बड़े शहर में नहीं रहते हैं तो 5G के लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा.