16 May 2024
गर्मियों की शुरुआत के साथ ही कई लोगों के घरों में AC ऑन हो जाते हैं. कई बार लोग ब्रांड न्यू AC खरीदते समय 5 Star रेटिंग को नजर अंदाज कर देते हैं.
Credit: Getty
ऐसा करने से आपको कई हजार रुपये तक का नुकसान हो सकता है. आज बताने जा रहे हैं कि एक 5 Star AC, 3 Star AC की तुलना में कितनी इलेक्ट्रिसिटी की सेविंग करता है.
Credit: Getty
AC बनाने वाली कंपनी Daikin कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 3 स्टार की तुलना में 5 Star AC कितनी ज्यादा पावर सेविंग करता है.
Credit: Getty
5 Star AC औसतन 3 Star AC की तुलना में 28 परसेंट इलेक्ट्रिसिटी ज्यादा सेव करता है. इसके साथ ही एक टेबल भी शेयर किया है, जिसमें पावर सेविंग को दिखाया है.
Credit: Getty
3 Star AC की तुलना में 5 Star AC 193 Watts कम बिजली की खपत करता है. जहां 3 Star AC 747Watts बिजली खाता है, वहीं 5 Star AC सिर्फ 554Watts बिजली की खपत करतe है.
Credit: Getty
5 Star AC में यूजर्स को कम बिजली खपत में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलती है. साथ ही यह ज्यादा पावर फुल होते हैं.
Credit: Getty
3 Star AC और 5 Star AC की कीमत में अंतर होता है. 3 Star AC की तुलना में 5 Star AC की कीमत करीब 5 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है.
Credit: Getty
5 Star AC खरीदते समय आप convertible का भी ध्यान रखें. Convertible AC में आप Ton को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Credit: Getty
बाजार में 5 Star AC के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें LG, Samsung, o general, Carrier, Daikin जैसे कई नाम हैं.
Credit: Getty