घर के लिए कैसे खरीदें परफेक्ट AC, 3 Star या 5 Star? यहां जानें कितनी होती है बचत 

16 May 2024

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही कई लोगों के घरों में AC ऑन हो जाते हैं. कई बार लोग ब्रांड न्यू AC खरीदते समय 5 Star रेटिंग को नजर अंदाज कर देते हैं. 

इग्नोर ना करें 5 Star रेटिंग 

Credit: Getty

ऐसा करने से आपको कई हजार रुपये तक का नुकसान हो सकता है. आज बताने जा रहे हैं कि एक 5 Star AC, 3 Star AC की तुलना में कितनी इलेक्ट्रिसिटी की सेविंग करता है. 

होगा कई हजारों का नुकसान 

Credit: Getty

AC बनाने वाली कंपनी Daikin कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 3 स्टार की तुलना में 5 Star AC कितनी ज्यादा पावर सेविंग करता है.

 कितनी बिजली बचाता है ?

Credit: Getty

5 Star AC औसतन 3 Star AC   की तुलना में 28 परसेंट इलेक्ट्रिसिटी ज्यादा सेव करता है. इसके साथ ही एक टेबल भी शेयर किया है, जिसमें पावर सेविंग को दिखाया है. 

28% इलेक्ट्रिसिटी बचाता है 

Credit: Getty

3 Star AC की तुलना में 5 Star AC 193 Watts कम बिजली की खपत करता है. जहां 3 Star AC 747Watts बिजली खाता है, वहीं 5 Star AC सिर्फ 554Watts बिजली की खपत करतe है. 

1 Ton में कितनी सेविंग 

Credit: Getty

5 Star AC में यूजर्स को कम बिजली खपत में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलती है. साथ ही यह ज्यादा पावर फुल होते हैं. 

5 Star AC में बेहतर कूलिंग  

Credit: Getty

3 Star AC और 5 Star AC की कीमत में अंतर होता है. 3 Star AC की तुलना में 5 Star AC की कीमत करीब 5 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है.

कीमत में होता है अंतर? 

Credit: Getty

5 Star AC खरीदते समय आप convertible का भी ध्यान रखें. Convertible AC में आप Ton को कम या ज्यादा कर सकते हैं. 

Convertible AC भी यूजफुल 

Credit: Getty

बाजार में 5 Star AC के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें LG, Samsung, o general, Carrier, Daikin जैसे कई नाम हैं.  

कई ब्रांड के 5 Star AC

Credit: Getty