2 March, 2023 By: Aajtak

'शाका लाका बूम बूम' वाली पेंसिल, कुछ भी बनाते ही होगा प्रिंट, इतनी है कीमत

बेहद खास है ये प्रोडक्ट

क्या आपने शाका लाका बूम-बूम सीरियल देखा है? इसकी पॉपुलैरिटी का कारण एक पेंसिल थी, जो आज भी बहुत से लोगों का सपना होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप इस पेंसिल का क्या करेंगे? 

बचपन में लगता था कि अगर ऐसी कोई पेंसिल हाथ लग जाए, तो जाने क्या क्या बना लेते. क्या हो अगर आज आपको ऐसी पेंसिल मिल जाए?

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा एक प्रोडक्ट मार्केट में है

यानी ऐसा एक गैजेट हाथ लग जाए, जिससे कुछ भी बनाओं तो वह सच हो जाए. ऐसा कोई गैजेट तो मौजूद नहीं है, लेकिन एक प्रोडक्ट जरूर है.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रिंट कर सकते हैं आप

इस प्रोडक्ट की मदद से आपकी बनाई चीजें सच तो नहीं होंगी, लेकिन ये वो प्रिंट जरूर हो जाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

3D Printer Pen खरीद सकते हैं

इस प्रोडक्ट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 3D Printer Pen के नाम से सर्च करके खरीद सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी कीमत पर मिलेगा? 

इसकी मदद से जब आप कुछ बनाएंगे, तो वो प्रिंट हो जाएगा. Amazon पर लगभग 2500 रुपये की कीमत पर आपको ऐसे प्रोडक्ट मिलेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

रिफिल की जरूरत पड़ती है

इस पेन के साथ आपको प्लास्टिक फिलामेंट मिलेगा. आप इन्हें अलग से भी खरीद सकते हैं, जो ठीक-ठाक कीमत पर मिलते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बना सकते हैं 3D अवतार

इन फिलामेंट्स की मदद से ही आप किसी प्रोडक्ट का 3D अवतार तैयार कर पाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे काम करता है डिवाइस? 

ध्यान रहे कि आपको इसे पावर यानी बिजली से कनेक्ट करना होगा. जो फिलामेंट को मेल्ट करके किसी शेप में बदलने की सुविधा देगा.

Pic Credit: urf7i/instagram