क्या आपने शाका लाका बूम-बूम सीरियल देखा है? इसकी पॉपुलैरिटी का कारण एक पेंसिल थी, जो आज भी बहुत से लोगों का सपना होगी.
Pic Credit: urf7i/instagramबचपन में लगता था कि अगर ऐसी कोई पेंसिल हाथ लग जाए, तो जाने क्या क्या बना लेते. क्या हो अगर आज आपको ऐसी पेंसिल मिल जाए?
Pic Credit: urf7i/instagramयानी ऐसा एक गैजेट हाथ लग जाए, जिससे कुछ भी बनाओं तो वह सच हो जाए. ऐसा कोई गैजेट तो मौजूद नहीं है, लेकिन एक प्रोडक्ट जरूर है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस प्रोडक्ट की मदद से आपकी बनाई चीजें सच तो नहीं होंगी, लेकिन ये वो प्रिंट जरूर हो जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइस प्रोडक्ट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 3D Printer Pen के नाम से सर्च करके खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसकी मदद से जब आप कुछ बनाएंगे, तो वो प्रिंट हो जाएगा. Amazon पर लगभग 2500 रुपये की कीमत पर आपको ऐसे प्रोडक्ट मिलेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइस पेन के साथ आपको प्लास्टिक फिलामेंट मिलेगा. आप इन्हें अलग से भी खरीद सकते हैं, जो ठीक-ठाक कीमत पर मिलते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइन फिलामेंट्स की मदद से ही आप किसी प्रोडक्ट का 3D अवतार तैयार कर पाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramध्यान रहे कि आपको इसे पावर यानी बिजली से कनेक्ट करना होगा. जो फिलामेंट को मेल्ट करके किसी शेप में बदलने की सुविधा देगा.
Pic Credit: urf7i/instagram