25 साल पहले शुरू हुआ था Google,

कैसे बना इंटरनेट की दुनिया का बादशाह?

07 Sep 2023

Aajtak.in

Google आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सर्च इंजन है. इसकी शुरुआत 1995 में एक कॉलेज प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी. 1995 में Larry Page और Sergey Brin ने इस पर काम शुरू किया था. 

1995 में हुई शुरुआत

दोनों Ph.D स्टूडेंट्स Stanford University में वेब सर्च एल्गोरिद्म को बेहतर करने के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इस प्रोजेक्ट का नाम Backrub था.

Backrub प्रोजेक्ट की शुरुआत

इस प्रोजेक्ट में वेब पेज के बीच रिलेशनशिप को लिंक के आधार पर एलानाइज करने पर काम किया गया. साल 1997 में Larry Page और Sergey Brin ने Google.com डोमेन को रजिस्टर किया. 

रजिस्टर किया डोमेन

Google के नाम के पीछे भी एक कहानी है. ये टर्म मैथमेटिक्स के Googol से लिया गया था. शुरुआत में इसे सैंडफोर्ड के सर्वर पर होस्ट करते हुए लॉन्च किया गया था. 

Google नाम की कहानी

सितंबर 1998 में गूगल को एक कंपनी का रूप दिया गया और Google Inc की शुरुआत हुई. शुरुआत में इस कंपनी में फैमिली, फ्रेंड्स और एंजल इन्वेस्टर ने निवेश किया था. 

Google Inc की शुरुआत

कंपनी ने अपना पहला ऑफिस Menlo Park, California में सेटअप किया. गूगल का सबसे बड़ा इनोवेशन पेज रैंक एग्लोरिद्म था, जो किसी वेब पेज के महत्व को मेजर करता था.

सबसे बड़ा इनोवेशन

Page Rank एल्गोरिद्म किसी वेब पेज में मौजूद लिंक्स पॉइंट्स के नंबर और क्वालिटी के आधार पर उसे मापता था. इससे सर्च में किसी पेज की रिलेवेंसी को और सर्च क्वालिटी को बेहतर किया गया. 

क्या करता था पेज रैंक? 

गूगल की सफलता की मुख्य वजह इसका बेहतरीन सर्च रिजल्ट और प्रभावी यूजर इंटरफेस रहा. शुरुआत में कंपनी को इन्हीं दो वजहों से पॉपुलैरिटी मिली. 

क्यों हुआ पॉपुलर? 

1999 में गूगल ने 2.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल की. अगस्त 2004 में कंपनी अपना IPO लेकर आई और 1.67 अरब डॉलर इकट्ठा किए. 2007 में कंपनी ने Android OS को लॉन्च किया और मोबाइल मार्केट में एंट्री की. 

और सफला मिलती गई 

इसके बाद की कहानी सभी के सामने है. कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है. हालांकि, कंपनी के कई प्रोडक्ट्स फेल भी हुए हैं, लेकिन कंपनी सर्च इंजन मार्केट में अभी भी अपना दबदबा रखती है.

कई प्रोजेक्ट फेल भी हुए