200MP कैमरे वाले फोन पर कई हजार का डिस्काउंट, 25 हजार में मिलेगा लाखों वाला लुक

23 Oct 2023

Aajtak.in

Realme ने इस साल जून महीने में अपनी Realme 11 Pro सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें दो मॉडल थे. आज हम एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Realme 11 Pro+ पर लिस्टेड है. 

Realme का फोन सस्ता 

Amazon पर Great Indian Festival Extra Happiness Days सेल जारी है.इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर, डील्स और डिस्काउंट लिस्टेड हैं. साथ ही Realme Festive Days सेल में भी Realme 11 Pro+ लिस्टेड है. 

सेल के दौरान कई ऑफर्स  

Realme 11 Pro+ को Amazon India और Realme ऑफिशियल वेबसाइट (buy.realme.com/) से 24999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लॉन्चिंग के दौरान ये कीमत 27,999 रुपये रखी थी. इस कीमत में 8GB Ram मिलेगी. 

Realme 11 Pro+ पर छूट 

Realme 11 Pro+  के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200 MP OIS SuperZoom है.

Realme 11 Pro+  का कैमरा 

रियलमी के इस हैंडसेट में सेकेंडरी कैमरा 8MP ultrawide लेंस और तीसरा कैमरा 2MP Macro कैमरा दिया है. इसमें  32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

अन्य कैमरा सेंसर 

रियलमी के इस हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जो पहले फ्लैगशिप  फोन में देखने को मिलता था. रियलमी के इस फोन में 6.7inch का FHD+ स्क्रीन है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आती है. 

मिलेगा प्रीमियम फोन का फील 

Realme 11 Pro+  में 5000mAh की बैटरी है, जो 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है. ऐसे में मोबाइल तेजी से चार्ज होगा. 

5000mAh की बैटरी ,  चार्जर

Realme 11 Pro+  में मीडियाटेक Dimensity 7050 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 12GB रैम मिलती है. 

मिलेगा ये प्रोसेसर 

Realme 11 Pro+  दो वेरिएंट में आता है. इसमें 8 / 12GB रैम के ऑप्शन मिलते हैं. साथ ही 128GB / 256 GB स्टोरेज मिलेगी. 

रैम और स्टोरेज के दो ऑप्शन