भारत में Honor ने वापसी करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम Honor 90 है. इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं और अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, HONOR 90 को Amazon India प्लेटफॉर्म से सस्ते में खरीदा जा सकता है. Amazon पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 31999 रुपये है.
HONOR 90 को भारत में सितंबर में लॉन्च किया था, लॉन्चिंग के दौरान 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये थी. अब यह 34999 रुपये में लिस्टेड है.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, ICICI बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद यह फोन 31999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Honor 90 5G में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्युशन के साथ आता है. यह क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 1600 Nits ब्राइटनेस मिलेगी.
Honor 90 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का यूज किया है, जो Adreno 644 GPU के साथ आता है. इसमें 8GB Ram और 12GB Ram के ऑप्शन आते हैं.
Honor 90 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 2-megapixel का मैक्रो सेंसर है.
सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 50-megapixel का सेंसर दिया है, जो टॉप पर स्क्रीन के बीचों-बीच फिट की है. इसके लिए एक पंच होल कटआउट का यूज़ किया है.
Honor 90 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह एक 5G सपोर्ट फोन है. इसका वजन 183 ग्राम है.