Samsung ला रहा 440MP का सेंसर
स्मार्टफोन्स में कैमरा एक पॉपुलर पार्ट है. चाहें कंपनियां हों या फिर यूजर्स, स्मार्टफोन्स के कैमरा पर खूब सारी बाते होती हैं. कंपनियां लगातार कैमरा लेंस को इम्प्रूव कर रही हैं.
कैमरों को लेकर कंपटीशन कुछ साल पहले शुरू हुआ. शाओमी की एंट्री के बाद कंपनियों ने ना सिर्फ कैमरा की क्वालिटी पर बात शुरू की, बल्कि MP के नंबर पर भी चर्चा होने लगी.
स्टैंडर्ड कैमरा से 48MP के कैमरा लेंस फिर 64MP, 108MP और अब ये नंबर 200MP तक पहुंच गए हैं. जल्द ही ये नंबर और भी बड़े होने वाले हैं.
इन बड़े कैमरा लेंस को सैमसंग ने डेवलप किया है और अब कंपनी एक नए लेंस पर काम कर रही है. 200MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक नए सेंसर पर काम कर रही है, जो 440MP का है. हालांकि, ये अभी क्लियर नहीं है कि ये लेंस फोन के लिए होगा या नहीं.
टिप्स्टर Revegnus की शेयर डिटेल्स के मुताबिक, Samsung चार नए कैमरा लेंस पर काम कर रही है. इसमें 50MP ISOCELL GN6 सेंसर है, जो 1.6 Micron Pixel के साथ आते हैं.
वहीं दूसरा 200MP HP7 सेंसर है, जो 0.7 micron pixels के साथ आएगा. इसके अलावा कंपनी 320MP के सेंसर और 440MP HU1 सेंसर पर काम कर रही है.
टिप्स्टर ने सेंसर की डिटेल्स शेयर नहीं की है. सिर्फ इतनी जानकारी ही दी है कि कंपनी इन पर काम कर रही है. ये अभी साफ नहीं है कि इन सेंसर का यूज स्मार्टफोन्स में होगा या नहीं.
हालांकि, ये कैमरा लेंस हमें जल्दी देखने को नहीं मिलने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S24 Ultra में भी हमें 200MP का मेन लेंस मिलेगा.