दिल्ली का चांदनी चौक काफी मशहूर है. फ्यूचर में ये कैसे दिखेगा?
By: aajtak.in
March 21 2023
हमने AI से दिल्ली के चाँदनी चौक की तस्वीरें बनवाई. 200 साल आगे ये कैसा दिखेगा?
AI ने चाँदनी चौक जैसे दिखने वाले ईलाके की तस्वीर बनाई है और चाँद भी दिखा दिया. कलर्स के साथ एक्स्पेरिमेंट करके इसे फ्यूचरिस्टिक दिखनाने की कोशिश की गई है.
पिछली इमेज से बिल्कुल अलग तस्वीर, यहाँ कुछ गाड़ियाँ और दूर चलते लोग दिख रहे हैं. क्या आपको ये चाँदनी चौक जैसा लग रहा है?
इस इमेज में AI ने कुछ दुकानें दिखाई है और कुछ लोग सड़क पर चलते हुए दिख रहे हैं.
चाँदनी चौक के आस पास मंदिर और गुरूद्वारा है इसी के तर्ज़ पर AI ने तस्वीर बनाई है. इसमें वो सबकुछ देख सकते हैं.
इस तस्वीर में एक महिला कुछ बेचते हुए दिख रही है और पीछे से एक शख़्स आ रहा है. AI ने इस शख़्स को सिक्ख दिखाया है. इस बेसिस पर कि चाँदनी चौक इलाक़े में सिक्ख ज़्यादा दिखते हैं.