27 May 2024
साइबर वर्ल्ड में आपका पासवर्ड घर की चाबी की तरह है, जो आपकी जरूरी डिटेल्स को सुरक्षित रखता है. आपको हमेशा एक मजबूत पासवर्ड यूज करना चाहिए.
हालांकि, बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पासवर्ड याद नहीं रख पाते हैं. ऐसे में वे किसी कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिसे आसानी से याद रखा जाता है.
हाल में ही साइबर सिक्योरिटी स्टडी ने हाईलाइट किया है कि 1234 जैसे कई 4-डिजिट के पासवर्ड हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं.
इनफॉर्मेशन इज ब्यूटीफुल की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक डेटा को एनालाइज करने पर पता चला है कि बहुत से लोग आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड यूज करते हैं.
स्टडी की मानें तो 1234 अभी भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला PIN है. इसके अलावा 1111, 0000, 7777 और 1212 का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं.
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले PIN की लिस्ट में सबसे ऊपर 1234 है. इसके बाद 1111, 0000, 1212 और 7777 आते हैं.
इनके अलावा 1004, 2000, 4444, 2222 और 6969 का इस्तेमाल भी बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इस तरह के आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करने से आप आसान शिकार हो सकते हैं.
ESET के साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर Jake Moore ने बताया कि लोग कमजोर पासवर्ड या PIN को तब तक सीरियस नहीं लेते हैं, जब तक साइबर अटैक का शिकार ना हो जाएं.
बेहतर होगा आप हमेशा एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, जिसका आसानी से अनुमान नहीं लगाया जा सके.