आप भी यूज करते हैं ये 10 कॉमन पासवर्ड?
साल 2022 में भी लोग पासवर्ड को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं है. इसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग काफी आसानी से गेस किए जाने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
NordPass ने साल 2022 के सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड की लिस्ट शेयर की है.
इसमें भारत में 3.5 लाख लोग अपने पासवर्ड में password साइन अप करते इस्तेमाल करते हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 75 हजार से ज्यादा भारतीय पासवर्ड में BigBasket यूज कर रहे हैं.
इस साल टॉप-10 कॉमन पासवर्ड में 123456, bigbasket, password, 12345678, 123456789, pass@123, 1234567890, anmol123, abcd1234 और googledummy शामिल हैं.
ये रिसर्च भारत के अलावा 30 और देशों में भी किए गए. रिपोर्ट में बताया गया कि guest, vip, 123456 जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं.
हर साल रिसर्चर इस पैटर्न को नोटिस करते हैं कि स्पोर्ट्स टीम, मूवी कैरेक्टर और फूड आइटम पासवर्ड लिस्ट में टॉप पर होते हैं.
लोग इन कैटेगरी में पॉपुलर नाम का इस्तेमाल करते हैं. ये काफी वीक पासवर्ड होते हैं और हैकर्स का काम आसान हो जाता है.