147 साल के क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, विकेटकीपर के उड़े होश  

27 JUL 2024 

Credit: AFP

जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट की पारी में 42 बाई रन देकर 90 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सभी फाइल फोटो हैं

क्लाइव मडांडे इस टेस्ट मैच के पहले दिन शून्य पर आउट हो गए थे. ज‍िम्बाब्वे की पहली पारी 210 पर सिमट गई. इसके बाद आयरलैंड की टीम ने 250 रन बनाए. 

सभी फाइल फोटो हैं

वैसे मंडाडे ने जो रन बाई के तौर पर दिए, वो उनकी गलती नहीं थी. क्योंकि ज‍िम्बाव्बे के गेंदबाज ही कई गेंदों को लेग साइड में फेंक रहे थे. 

सभी फाइल फोटो हैं

मंडाडे ने जो अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा, वह इंग्लैंड के लेस एम्स द्वारा बनाया गया था, जिन्हें क्रिकेट के सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. 

सभी फाइल फोटो हैं

जिन्होंने 1934 में ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 327 रनों के स्कोर में 37 बाई रन दिए थे. 

सभी फाइल फोटो हैं

1877 में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के बाद 147 साल के इत‍िहास में यह पहली बार था जब किसी विकेटकीपर ने टेस्ट क्रिकेट में 40 से अधिक बाई रन दिए हों. 

सभी फाइल फोटो हैं