30 JUL 2025
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे टीम का हिस्सा होंगे.
Photo: AFP
कीवी टीम के खिलाफ यह टेस्ट मैच 7 अगस्त से बुलावायो में शुरू होने वाला है.
Photo: PTI
टेलर को ICC की एंटी-करप्शन कोड के उल्लंघन के चलते साढ़े तीन साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था, जो 25 जुलाई को समाप्त हो गया है.
Photo: AFP
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टेलर की वापसी की पुष्टि की और कहा वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Photo:Zimbabwe Cricket
इरविन ने यह भी कहा- मुझे पता है कि उन्होंने पिछले आठ-दस या बारह महीनों में कितनी मेहनत की है ताकि यह कमबैक हो सके.
Photo:Zimbabwe Cricket
मैं उनके वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं और टीम के लिए उनके योगदान का इंतजार है.
Photo: AFP
टेलर अब 39 वर्ष के हैं, सितम्बर 2021 में अचानक संन्यास लेने के बाद से किसी भी प्रतिनिधि क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है.
Photo: AFP
उनके प्रतिबंध की शर्तों के कारण वे किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टीम के साथ अभ्यास भी नहीं कर सके.
Photo: AFP
हालांकि, टेलर ने हरारे के एक स्कूल की सुविधाओं का उपयोग कर अभ्यास जारी रखा.
Photo: AFP
टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया तब से 2021 के बीच ज़िम्बाब्वे के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 36.25 रहा और उन्होंने 2320 रन बनाए.
Photo: AFP
टेलर ने 205 वनडे मैचों में 6684 रन बनाए. वहीं 45 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 934 रन हैं.
Photo: AFP