जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विवादों से भरपूर रहा. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में सिकंदर रजा की आयरिश खिलाड़ियों के साथ जमकर बहस हुई थी.
इस दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कुर्टिस कैम्फर पर बल्ला भी उठाया. पूरा बवाल जिम्बाब्वे की पारी के 14वें ओवर में हुआ.
उस ओवर में सबसे पहले सिकंदर रजा और जोशुआ लिटिल के बीच बहस हुई. इसके बाद कर्टिस कैम्फर भी इसमें शामिल हो गए और उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान को कुछ शब्द कहे.
इसके बाद सिकंदर रजा गुस्से से लाल हो गए ने कैम्फर को मारने के लिए बल्ला उठाया. मैदानी अंपायर ने कैम्फर को वहां से दूर किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
आईसीसी ने अब इस पूरे मामले में एक्शन लिया है. रजा पर आईसीसी ने दो मैचों का बैन लगाया है. इसके साथ ही रजा की 50 फीसदी मैच फीस भी काटी गई और दो डिमेरिट अंक दिए गए.
वहीं जोश लिटिल और कर्टिस कैम्फर ने एक-एक डिमेरिट अंक अर्जित किया है. इन दोनों ही पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
अब सिकंदर रजा बाकी दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे. रजा ने पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर जिम्बाब्वे को एक विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.