zaheer khan1ITG 1735216116490

साईं की शरण में जहीर खान, पत्नी संग की पूजा-अर्चना, VIDEO

AT SVG latest 1

26 DEC 2024

ShirdiITG 1735216423690

शिरडी के साईं की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है. यह पवित्र धार्मिक स्थल महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है.

Credit: ANI/Getty/X/Instagram

zaheerITG 1735216118670

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी अपनी पत्नी के साथ 26 दिसंबर को शिरडी पहुंचे और साईं बाबा के दर्शन किए.

जहीर इस मौके पर काफी प्रफुल्लित नजर आए. जहीर ने कहा कि वो पहले भी यहां पर दर्शन के लिए आ चुके हैं.

3UfBsYS62_oKrhtZITG-1735216682022

3UfBsYS62_oKrhtZITG-1735216682022

zaheer khan1ITG 1735216120800

जहीर खान ने कहा, 'मेरा जन्म स्थान श्रीरामपुर है तो शिरडी से मेरा करीबी रिश्ता है. जब भी मैं यहां क्रिकेट खेलता था तो यहां जरूर आता था.'

zaheer sagarikaITG 1735216252303

जहीर ने आगे कहा, 'मैंने यहां कई टूर्नामेंट भी खेले हैं. जब भी हमें मौका मिलता था तो हम यहां बाबा के दर्शन करने जरूर आते थे.'

zaheer sagarika3ITG 1735216247947

आपको बता दें कि जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से साल 2017 में शादी की थी.

zaheer sagarika2ITG 1735216249450

सागरिका साल 2007 में फिल्‍म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खेलते नजर आईं. फिर वह 'फॉक्‍स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' मूवी में भी दिखीं.

zaheer khanITG 1735216953645

46 साल के जहीर ने साल 2017 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. जहीर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट निकाले.