28 AUG 2024
Credit: IPL, Getty, PTI
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीम का मेंटोर बनाया है.
45 वर्ष के जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे. वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे.
‘जहीर को टीम मेंटोर बनाया गया है. इसकी घोषणा आज (28 अगस्त) हुई.
गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है. गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे.
गंभीर की मेंटॉरशिप में कोलकाता ने 2024 आईपीएल का खिताब जीता. अब गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच हैं.
जहीर मुंबई इंडियंस में क्रिकेट डायरेक्टर थे, वह बाद में ग्लोबल डेवलपमेंड हेड बने.
लखनऊ टीम के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है. साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल हैं.
जहीर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
उन्होंने इन टीमों के लिए 100 मैचों में 102 विकेट निकाले. उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे.
लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं, जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं.