16 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के बीच पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पिता बन गए हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया. और उसका नाम रखा है फतेह सिंह खान (Fatehsinh Khan).
वैसे फतेह शब्द की बात की जाए तो इसका मतलब जीत होता है. फतेह अरबी शब्द है.
कपल ने अपने नवजात बच्चे के फोटो 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर शेयर किए, हालांकि, उन्होंने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया.
46 साल के जहीर खान और 39 साल की सागरिका घाटगे ने 27 नवंबर 2017 को शादी की थी.
उनकी शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसके बाद मुंबई में दोस्तों और परिवार के लिए एक भव्य रिसेप्शन हुआ था.
ध्यान रहे जहीर खान को आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मेंटर नियुक्त किया गया है.
जहीर खान ने 15 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, वो आईपीएल में बतौर खिलाड़ी 2017 में आखिरी बार नजर आए थे.
जहीर खान ने तीन वर्ल्ड कप (2003, 2007, 2011) खेले और कुल 44 विकेट लिए. 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने 21 विकेट लेकर शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
जहीर खान के करियर के आंकड़े टेस्ट : 92 मैचों में 311 विकेट, औसत 32.94 वनडे: 200 मैचों में 282 विकेट, औसत 29.43 टी20 इंटरनेशनल: 17 मैचों में 17 विकेट, औसत 26.35