हाथ में बैट-बगल में हेलमेट... चहल की वाइफ धनश्री का 'डेब्यू'
By Aaj tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.
उन्हें इंस्टाग्राम पर 55 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके करीब 27 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर हाल में एक पोस्ट शेयर किया, इसमें वह बैट थामे हुए नजर आ रही हैं.
धनश्री ने इस पोस्ट में लिखा- डगआउट डेब्यू... वहीं उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा- मैं नहीं तो कौन बे..
पति युजवेंद्र चहल ने भी धनश्री के इस पोस्ट पर फनी कमेंट किया और लिखा- इम्पैक्ट प्लेयर.
वहीं कई यूजर्स ने भी धनश्री के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- युजी भाई तो बल्लेबाजी करते नहीं हैं, आप ही कर लो.
धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर भी अक्सर कई फनी रील भी शेयर करते हैं.
वहीं युजवेंद्र चहल का यह आईपीएल सीजन जोरदार रहा है. उन्होंने 14 मैचों में 20.57 के एवरेज से 21 विकेट झटके हैं.
IPL के बीच युजी और धनश्री आमिर खान के साथ नजर आए थे . तीनों ही लोगों ने मुंबई की डीवाई पाटील स्टेडियम में एक फोटो भी क्लिक करवाया था.
ये भी देखें
'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
बांग्लादेशी क्रिकेटर की लगी लॉटरी... प्लेऑफ से पहले इस IPL टीम में एंट्री