चहल ने अश्व‍िन को भेजे 10000 रुपए! ट्वीट हुआ VIRAL

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर आर अश्विन ने युजवेंद्र चहल के मजे ले लिए. उन्होंने चहल काफोटो शेयर किया.

फोटो में चहल बेड पर लेटे हुए हैं और किसी से बात कर रहे हैं. अश्व‍िन ने चहल के फोटो के साथ ल‍िखा- ये क्या बात कर रहा है, केवल गलत जवाब दीजिए. 

इस पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अश्व‍िन के ट्वीट पर फनी रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा- चहल डिलीवरी बॉय से कह रहे हैं, 'क्या, अभी छोले आने में टाइम लगेगा?

एक दूसरे यूजर ने रिप्लाई सेक्शन में लिखा- मैं (चहल) आर अश्विन से बेहतर स्‍प‍िनर हूं. अन्य यूजर ने लिखा- लग रहा है चहल कह रहे हैं कि कल से जिम पक्का. 

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा लग रहा है कि चहल कह रहे हैं, अश्विन भाई मुझे भी मांकड़‍िग सिखा दो.

बहरहाल अश्विन के इस ट्वीट पर चहल का भी रिएक्शन आया, उन्होंने ल‍िखा- भाई डिलीट कर दो यार.

 इसके साथ ही चहल ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया. इसमें दिख रहा है कि उन्होंने अश्व‍िन को 10 हजार रुपए का भुगतान किया है.

10 हजार रुपए के पेमेंट के स्क्रीनशॉट में  चहल ने ल‍िखा है कि- लव यू भाई, वो ट्वीट बस डिलीट कर दो.

वैसे युजवेंद्र चहल और आर अश्विन अक्सर अपने फनी ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. दोनों ही लोग IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.

अश्विन ने इस IPL में 6 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से कुल 44 रन भी निकले हैं. वहीं युजवेंद्र चहल इस आईपीएल में अब तक 11 विकेट झटक चुके हैं.