4 DEC 2024
Credit: Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा.
इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
वहीं दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा.
34 साल के चहल 27 साल के पंत के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग है. चहल को पंत भइया बोलते हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल ने पंत का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऐसे ना मुझे तुम देखो.
इस पर पंत ने कमेंट करते हुए लिखा- भइया यार... इसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया.
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
उन्होंने अब तक 160 आईपीएल मुकाबलों में कुल 205 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं पंत की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया.
2018 में उन्होंने दिल्ली के लिए बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 14 पारियों में 52.61 के एवरेज से 684 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल था.
कुल मिलाकर, उन्होंने दिल्ली के लिए 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल 2025 में पंत ही LSG टीम की अगुआई करेंगे, इस बात की संभावना है.