09 APR 2025
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम लगातार RJ Mahvash से जोड़ा जा रहा है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
धनश्री वर्मा से तलाक होने के बाद चहल को आईपीएल में सपोर्ट करने RJ महवश पहुंच रही हैं.
इसका एक मुजायरा पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेल गए मैच में देखने को मिला.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से शिकस्त दी. चेन्नई की यह लगातार चौथी हारी रही.
चहल ने जैसे ही धोनी का कैच पकड़ा स्टैंड में मौजूद RJ महवश खुशी से उछल पड़ी. उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
महवश और चहल पहले भी साथ में देखे जा चुके हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भी चहल और महवश साथ बैठे हुए दिखे थे.
जब चैम्पियंस ट्रॉफी में साथ दिखे चहल और महवश