चहल विकेट लेकर मना रहे थे जश्न, आगे से गुजरीं धनश्री! चर्चा में ये VIDEO

19 APR 2024 

पंजाब किंग्स ने 18 अप्रैल को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. 

पंजाब की जीत में युजवेंद्र चहल का भी शानदार योगदान रहा. चहल ने 3 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट लिए,  इकोनॉमी 3.66 रन प्रत‍ि ओवर की रही. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एयरपोर्ट का है. 

इस वीडियो में धनश्री वर्मा एयरपोर्ट पर पैप्स के कैमरे में स्पॉट की गईं. 

जहां उनके बैकग्राउंड में पंजाब-कोलकाता का मैच चल रहा था, जिसमें चहल विकेट लेकर जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं.

VIDEO  

ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के इस मैच की हाइलाइट्स एयरपोर्ट पर चल रही थीं, तभी संयोगवश सामने से धनश्री गुजरीं. 

युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. जिस पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में आया था. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

चहल की बात की जाए तो वो इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं, इस समय वो पंजाब टीम का हिस्सा हैं. 

चहल आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 167 मैचों में 213 विकेट लिए हैं.