Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
मगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है.
इस पर चहल का रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
स्टार लेग स्पिनर चहल ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक तरफ सूरज बादलों से ढका नजर आ रहा है.
पोस्ट में चहल ने एक तीर से चमकते हुए सूरज की तरफ इशारा किया. उन्होंने संकेत दिए कि वो भी एक दिन चमकेंगे.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- अश्विन, चहल के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमें सिर्फ 17 खिलाड़ी चुनने थे, इसलिए ऐसा हुआ.