धनश्री से तलाक के दिन ये टीशर्ट पहनकर पहुंचे चहल, जाने क्यों मचा बवाल, VIDEO 

20 MAR 2025 

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL

दोनों के तलाक पर फैसला आज (20 मार्च) मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में आया. वकील ने कहा, तलाक हो गया है, दोनों शादी टूट गई है. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

बांद्रा हाइकोर्ट में इस दौरान चहल जो टीशर्ट पहनकर पहुंचे, जो बेहद चर्चा में रही. 

चहल की टीशर्ट पर 'be your own sugar daddy' लिखा हुआ था. इसके फोटोज और वीडियो कई लोगों ने शेयर किए. 

 वीडियो 

'be your own sugar daddy' एक ऐसा वाक्यांश है जिसका प्रयोग अक्सर ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो वित्तीय सहायता या उपहार के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय आर्थिक रूप से स्वतंत्र होता है. 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने माना कि चहल ने यह टीशर्ट धनश्री पर तंज कसने के ल‍िए पहनी हुई थी. 

चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की और जून 2022 से अलग रह रहे थे. इस जोड़े ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी.  

चहल को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करते हुए आरजे महवश के साथ बैठे देखा गया था. 

चहल को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करते हुए आरजे महवश के साथ बैठे देखा गया था. 

लेग स्पिनर चहल 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के ल‍िए खेलते दिखेंगे. 

चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा था. जहां टीम की कमान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग हैं.