22 APR 2024
सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को लेकर एक नया खुलासा किया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
योगराज ने कहा उनके बेटे ने अभिषेक शर्मा को अनुशासित करने के लिए देर रात पार्टी करने और गर्लफ्रेंड से मिलने से रोका था.
अभिषेक ने युवराज के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली है. जिससे उनकी बैट स्विंग शानदार हुई. यही वजह है कि अभिषेक अपने गुरु की तरह बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं.
हाल ही में योगराज सिंह ने खुलासा किया कि कैसे युवराज ने अभिषेक की लापरवाह जीवनशैली पर लगाम लगाई.
abhishek sharma_ with YuvrajITG-1745314633399
abhishek sharma_ with YuvrajITG-1745314633399
अभिषेक को युवराज ने जल्दी सोने, देर रात की पार्टियों और गर्लफ्रेंड से मिलने से बचने की सलाह दी.
बकौल योगराज सिंह, उन्होंने युवराज को अभिषेक पर चिल्लाते हुए सुना था.
तब युवराज ने अभिषेक को कहा था- रात के 9 बज चुके हैं, सो जाओ, क्या तुम मेरी बात समझ रहे हो? मैं आ रहा हूं, फिर उसने फोन थमा दिया और सोने चला गया.
इसके बाद युवी ने अपने पिता योगराज से कहा कि उसे सुबह 5 बजे जगा दें.
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए टॉप स्कोर के रूप में कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 (55) रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और दस छक्के शामिल थे.
अभिषेक ने अपनी अपनी टीम को आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य 246 का पीछा करने में मदद की.
इससे पहले अभिषेक 2024 IPL सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने 16 पारियों में 484 रन जड़े थे.
नतीजतन, वह भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे, जहां उनके नाम 16 पारियों में दो शतक हैं.