4 Oct 2024
Credit: Instagram/Getty
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को 27 साल के हो गए.
पंत काफी शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी.
'सिक्सर किंग' के नाम से फेमस युवराज सिंह ने भी पंत को बर्थडे विश किया. इस दौरान उन्होंने पंत से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में खास गाना बज रहा है.
युवराज सिंह ने लिखा, 'कमबैक किंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ऋषभ कड़ी मेहनत करें और निडर बने रहें. उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए सफलता का साल होगा. भगवान हमेशा आपका भला करें.'
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वापसी की. पंत रोड एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो काफी समय तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे.
पंत को फैन्स 'स्पाइडर मैन' और 'कमबैक किंग' के नाम से भी बुलाते हैं. पंत ने भारत के लिए अब तक 35 टेस्ट, 76 टी20 और 31 वनडे मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान पंत ने टेस्ट में 2432 , ओडीआई में 871 और टी20 इंटरनेशनल में 1209 रन बनाए हैं.
पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं. साथ ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर 215 शिकार किए हैं.