युवराज सिंह का क्रिकेट के बाद इस खेल में जलवा, VIDEO 

Aajtak.in/Sports

11 July 2023

Credit: Getty, I Social Media

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ख‍िलाड़ी रहे हैं. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में भी उनका अहम योगदान रहा है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवराज कई बाद कई तरह की टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आए. 

हाल में युवराज सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया, इसमें वह गोल्फ खेलते हुए दिख रहे हैं. 

दरअसल, युवराज सिंह लंदन में आयोजित  लिव गोल्फ के तहत  प्रो एम 2023 इवेंट में खेलने के लिए गए हुए थे. 

इस दौरान युवराज सिंह ने गोल्फ खेलते हुए अपनी स्क‍िल्स द‍िखाईं, इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

युवराज ने भारत की ओर 304 ODI में 8701 रन बनाए थे. वहीं 40 टेस्ट में उनके नाम 1900 रन हैं. 

इसके अलावा युवी ने 58 टी20 में भारत के लिए 1177 रन बनाए थे. युवराज के नाम टेस्ट में 3 और ODI में 14 शतक हैं.