सिक्सर किंग युवराज की पहली कार का ऐसा है हाल... पिता ने बताई खासियत

15 Sep 2024

Getty, PTI, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर और सिक्सर किंग युवराज सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी बायोपिक फिल्म भी आने वाली है.

युवराज के पिता योगराज सिंह भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में युवराज की उस पहली कार को दिखाया गया है, जो उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप 1999-2000 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनने के बाद मिली थी.

तब युवी को बतौर इनाम स्पोर्ट्स कार गिफ्ट में मिली थी. यह युवी के लीजेंड बनने की पहली सीढ़ी थी और उनका पहला कोई बड़ा गिफ्ट भी था.

योगराज ने इस कार को येलो कलर से अपग्रेड किया है. अंदर की भी काफी सारी चीजें बदल दी हैं. उन्होंने यह सारी जानकारी वीडियो में शेयर की हैं.

योगराज ने इस अनमोल कार के राइट साइड में 'युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज U19 वर्ल्ड कप इंडिया' लिखा है, जो काफी अच्छा दिख रहा है.

जबकि कार के लेफ्ट साइड में युवी के नाम की जगह 'योगराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज U19 वर्ल्ड कप इंडिया' लिखा है. यह बात योगराज ने हंसते हुए बताई.

वीडियो...