25 Aug 2024
Credit: Getty Images
युवराज सिंह का शुमार भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता है. युवी ने टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
अब युवराज सिंह बतौर कोच अपना डेब्यू कर सकते हैं. युवराज आईपीएल 2025 में कोचिंग देते नजर आ सकते हैं.
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया. अब दिल्ली को हेड कोच की तलाश है.
पोंटिंग ने संकेत दिया था कि दिल्ली कैपिटल्स किसी भारतीय को हेड कोच बनाना चाहती है. ऐसे में अब युवी को लेकर अटकलें लग रही हैं.
युवराज ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. युवी के नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं.
युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 1177 रन भी बनाए. युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 148 विकेट दर्ज हैं.
युवराज ने 132 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2750 रन बनाए और 36 विकेट भी लिए. युवी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया.