'टीम इंडिया का सत्यानाश एक आदमी ने किया...', योगराज सिंह ने किसकी ओर किया इशारा?

14 May 2025

Credit: ICC/BCCI/Getty/ANI

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 

योगराज सिंह ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

योगराज ने कहा कि 2011 की भारतीय टीम दो और वनडे वर्ल्ड कप खेल सकती थी. उस टीम का सत्यानाश एक इंसान ने किया.

योगराज सिंह ने ANI से कहा, 'मैं 2011 की बात करता रहूंगा. 2011 वाली टीम 8 साल और खेल सकती थी. दो वर्ल्ड कप सेम टीम खेल सकती थी. उस टीम का सत्यानाश एक ही आदमी ने किया.'

योगराज ने आगे कहा, 'उसके बाद आजतक हम बिखरे हुए हैं. टूर्नामेंट हमने दो ही जीते. वनडे वर्ल्ड कप एक भी नहीं जीता. टेस्ट सीरीज हारे हैं.'

देखें वीडियो

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था.

देखा जाए तो युवराज सिंह के पिता योगराज अटपटे बयानों के चलते पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. 

योगराज के बेटे युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को मानसिक समस्या है, भले वो इसे स्वीकार ना करें.

योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बनाए और 66 विकेट लिए. वहीं 13 ल‍िस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम 39 रन और 14 व‍िकेट दर्ज हैं.