Yuvraj Nehra

युवराज का बड़ा खुलासा, IPL में खास दोस्त नेहरा से मांगी नौकरी, लेकिन...

AT SVG latest 1

16 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram 

Yuvraj sania 2

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने आईपीएल के लिए अपने खास दोस्त आशीष नेहरा से नौकरी मांगी थी. 

Yuvraj mother

युवराज खुद भी पहले आईपीएल के स्टार रहे हैं. उन्हें 2015 में दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.

Yuvraj with wife

युवराज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वॉर‍ियर्स, दिल्ली जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला. 

Yuvraj Sania

बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने 132 आईपीएल मैच खेले, जहां 83 के हाएस्ट स्कोर के साथ 2750 रन बनाए. 

Yuvraj kohli happy

युवराज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'देखते हैं कि मुझे क्या अवसर मिलते हैं, लेकिन अभी मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं. एक बार जब वे स्कूल जाना शुरू कर देंगे, तो मेरे पास अधिक समय होगा. तब मैं (कोचिंग) चुन सकता हूं. 

Yuvraj kohli

युवी ने कहा मुझे युवा ख‍िलाड़‍ियों साथ काम करना पसंद है, खासकर मेरे राज्य के युवाओं के साथ, और मुझे लगता है कि मेंटरिंग एक ऐसी चीज है जिसे मैं करना पसंद करूंगा. 

Yuvraj kohli 4

उन्होंने कहा कि न‍िश्च‍ित रूप से आईपीएल टीमों में से एक का हिस्सा बनना चाहता हूं, मैं निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहा हूं.

हालांकि, इस दौरान युवराज ने यह भी कहा कि मैंने आशीष नेहरा (गुजरात टाइटन्स) से नौकरी मांगी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया, इसलिए, देखते हैं कि मुझे और कहां पद मिल सकता है, लेकिन फिलहाल, मुझे बैलेंस बनाना होगा. 

Yuvraj Nehra VIDEo

Yuvraj Nehra VIDEo

Yuvraj Kaif

युवी बोले आने वाले सालों में मैं क्रिकेट को वापस चीजें देना चाहता हूं, मैं युवाओं को बेहतर बनने में मदद करना चाहता हूं.