यूसुफ पठान का बल्ले से धूम-धड़ाका... PAK गेंदबाज के उड़ाए होश, VIDEO

Aajtak.in/Sports

29  July 2023

Credit: Getty/Social Media

यूसुफ पठान ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन अब भी वह तूफानी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं.

यूसुफ ने जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में जोहानिसबर्ग बफैलोस के लिए सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 80 रन बना डाले. 40 साल के यूसुफ ने अपनी पारी में चार चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए.

इस दौरान यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर तीन छक्के समेत कुल 25 रन बटोरे.

31 साल के मोहम्मद आमिर की ये हालत हुई कि उन्होंने दो ओवरों में 42 रन दे डाले. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 50 टी20 और 61 वनडे मैच खेले थे.

यूसुफ पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत जोहानिसबर्ग बफैलोस ने डरबन कलंदर्स के खिलाफ 141 रनों का टारगेट चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अब फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली जोहानिसबर्ग बफैलोस का सामना डरबन कलंदर्स से होगा. डरबन कलंदर्स की कप्तानी क्रेग इर्विन संभाल रहे हैं. 

यूसुफ पठान ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले थे.