30 JUL 2025
र्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) के मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस ने वेस्टइंडीज चैम्पियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
Photo: Screengrab
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 144/9 का स्कोर बनाया. वहीं भारतीय टीम ने इस स्कोर को 40 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया.
Photo: Screengrab
भारतीय टीम की ओर से यूसुफ पठान ने मैच विनिंग छक्का जड़ा और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.
Photo: Screengrab
देखें वीडियो
Video: X/@FanCode
लेस्टर में 29 जुलाई को हुए मुकाबले में छक्का जड़ते ही यूसुफ पठान बच्चों की ओर दौड़ पड़े.
Photo: Screengrab
भावुक यूसुफ ने इस दौरान बच्चों को गले लगाया और प्यार से चूम लिया. उनका यह अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है.
Photo: Screengrab
भारतीय टीम की ओर से पीयूष चावला गेंदबाजी में स्टार रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 74 रन बनाए.
Photo: Getty
एक समय भारतीय टीम के 4 विकेट 52 रन गिर पर गिर गए थे. स्टुअर्ट बिन्नी ने 50 रन नॉट आउट बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 विकेट झटके और 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
Photo: Getty
यूसुफ पठान 7 गेंदों पर 21 रन जड़कर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े.
Photo: Screengrab