'तुम भी गाली देना...', जब द्रव‍िड़ ने कहा ऐसा, हैरान रह गया भारतीय प्लेयर 

23 JUL 2024

Credit: PTI, AP, Getty

भारत के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, यहां तक कि जब वे इंटरनेशनल लेवल पर खेलते थे, तब भी ऐसे बहुत कम मौके आए जब उन्होंने अपना आपा खोया या गेंदबाज के साथ बहस की हो. 

हालांकि, आईपीएल 2024 के बाद ज‍िम्बाब्वे दौरे पर धूम मचाने वाले अभ‍िषेक शर्मा ने एक इंटरव्यू में राहुल द्रव‍िड़ को लेकर इंटरव्यू में राहुल द्रव‍िड़ को राज खोला. 

अभिषेक शर्मा ने द्रविड़ के एक दुर्लभ पहलू का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 2018 सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ियों से गालीगलौज का जवाब गालीगलौज से ही देने को कहा था. 

अभिषेक ने अंडर-19 टीम के साथी मनजोत कालरा के यूट्यूब चैनल पर ये बात कही. 

अभ‍िषेक बोले, जब हम अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश से हार गए थे, जब हमने वर्ल्ड कप में उनका सामना किया तो राहुल द्रविड़ ने हमसे कहा कि अगर वे गाली देंगे तो तुम भी गाली देना. किसी ने उनसे ऐसा कहने की उम्मीद नहीं की थी.

अभिषेक ने उस मैच में अर्धशतक बनाया और फिर पांच ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन पर आउट हो गई और मैच 131 रन से हार गई. 

अभ‍िषेक शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद जोरदार रहा था. अभ‍िषेक ने तब 16 मैचों में 484 रन 32.26 के एवरेज और 204.21के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

अभ‍िषेक इसी प्रदर्शन के बलबूते जिम्बाब्वे के दौरे पर चुने गए थे, जहां उन्होंने 5 टी20 मैचों में एक शतक समेत 124 रन 31.00 के एवरेज और 174.64 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.