पाकिस्तानी टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसने नौ मे से केवल चार मुकाबले जीते थे.
खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी इस्तीफा दे दिया था.
अब पाकिस्तान क्रिकेट में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
यासिर अराफात को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है.
यासिर ने पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट, 11 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान यासिर ने कुल 29 विकेट चटकाए.
41 वर्षीय यासिर साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
पाकिस्तानी टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद न्यूजीलैंड जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 12 जनवरी से होगी.