टेंट में रहने को मजबूर था ये खिलाड़ी... काफी मुश्किलों से बना IPL स्टार

By Aajtak

Instagram/yashasvijaiswal28

IPL 2023 सीजन में धमाकेदार अंदाज में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं

राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर यशस्वी ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें 47.92 के औसत से 575 रन बनाए

यशस्वी का IPL स्टार बनने तक का सफर कांटों भरा रहा है. काफी दर्द और मुश्किलों से यहां तक पहुंचे हैं.

यह बात इमरान सर ने बताई है, जिन्होंने 13 साल के यशस्वी को स्ट्रगल के दिनों में टेंट में रहने की मंजूरी दी थी

यशस्वी के पास घर नहीं था, तब मुंबई के आजाद मैदान में मुस्लिम यूनाइटेड का तंबू ही तीन साल उनका घर था

तंबू में रहते हुए यशस्वी खुद खाना बनाते थे और खेल पर भी ध्यान देते थे. यह बिल्कुल भी आसान नहीं था.

तब सिर्फ इमरान ही यशस्वी के पास थे और उनको आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने लगातार सपोर्ट किया

इमरान ने कहा कि यशस्वी जब 13 साल का था तब मेरे पास आया था. उसने बहुत दर्द झेले हैं. हम उसे मोंटी कहते थे