यशस्वी हुए ट्रोल ? सूर्या ने रोहित के नाम पर ल‍िए मजे 

29/5/2024 

Credit: BCCI, Getty

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है.

टीम इंड‍िया ने अमेरिका पहुंचकर वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है. BCCI ने 29 मई को एक वीडियो शेयर किया, इसमें ख‍िलाड़ी एक्सरसाइज ड्रिल करते हुए दिखे. 

इसी बीच टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी अमेरिका पहुंचकर न्यूयॉर्क को एक्सप्लोर कर रहे हैं, कई ख‍िलाड़‍ियों ने यहां पहुंचकर सेल्फी भी पोस्ट की. 

टीम इंड‍िया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अमेरिका पहुंचकर अपने कुछ फोटोज शेयर किए. 

टीम इंड‍िया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अमेरिका पहुंचकर अपने कुछ फोटोज शेयर किए. 

सूर्या ने यशस्वी जायसवाल के फोटो के कमेंट में लिखा- संभाल के गार्डन में घूमेगा तो पता है ना...

दरअसल, रोहित शर्मा की 'गार्डन में घूमेगा तो...' वाली लाइन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वायरल हुई थी, जो उन्होंने मैच के दौरान बोली थी. इंग्लैंड सीरीज के बाद उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था. 

टीम इंड‍िया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभ‍ियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के ख‍िलाफ करेगी. 

रोहित ब्रिगेड का यह ओपन‍िंग मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

9 जून को भारत न्यूयॉर्क में इसी वेन्यू पर पाकिस्तान से मैच खेलेगा, वहीं 12 जून को भारत यहां अमेरिका से खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान