शतक के बाद 4.30 बजे सुबह यशस्वी ने लगाया पापा को फोन... फिर रो पड़े बाप-बेटे

शतक के बाद 4.30 बजे सुबह यशस्वी ने लगाया पापा को फोन... फिर रो पड़े बाप-बेटे

Aajtak.in

16 जुलाई 2023

Credit: Getty and BCCI

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और पहले ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन रहा.

यशस्वी ने इस टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी कर लिया है और पहले ही मैच में शतक भी जमाया.

यशस्वी ने 171 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्हें पहले ही टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया

शतक के बाद यशस्वी ने भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे अपने पिता भूपेंद्र को वीडियो कॉल किया और जमकर रोए

भूपेंद्र जायसवाल ने कहा- वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था. मैं भी रोया. हम दोनों के लिए ये बेहद भावुक पल था.

भूपेंद्र बोले- वह ज्यादा देर तक बात नहीं कर सके. वह थका हुआ था. उसने मुझसे सिर्फ इतना पूछा- आप खुश हैं ना पापा?

भूपेंद्र बोले- शतक से खुश हम सभी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर बाबा बैजनाथ धाम (झारखंड) जा रहे हैं.

UP के भदोही के रहने वाले यशस्वी कम उम्र में अकेले मुंबई आए. पॉकेट मनी के लिए वह पानीपूरी भी बेचने को मजबूर हुए थे.