9 MAY 2024
टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को पत्र लिखा है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
जायसवाल ने अगला घरेलू सीजन मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने MCA से इसके लिए इजाजत मांगी है.
पिछले महीने (अप्रैल) जायसवाल ने चौंकाते हुए गोवा जाने के लिए MCA से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) मांगा था.
टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी की यह बात मानते हुए MCA ने भी तुरंत उनकी इस मांग को मंजूर कर लिया था.
PTI के मुताबिक, जायसवाल ने अब इस पर यूटर्न लिया और MCA को पत्र लिखा है कि वे अगले घरेलू सीजन के लिए मुंबई टीम में खेलने को उपलब्ध हैं.
पिछले सीजन में जायसवाल मुंबई के लिए खेले थे, उन्होंने जम्मू -कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने 4 और 26 रन बनाए थे.
इस वर्ष की शुरुआत में जायसवाल को भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें नॉन ट्रैवल रिजर्व वाली लिस्ट में मौका मिला था.
जायसवाल अंडर-19 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेलते रहे हैं और कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने के बाद वे सुर्खियों में आए.
बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर प्रभावित किया था, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
यशस्वी जायसवाल फिलहाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेल रहे थे. उनका प्रदर्शन तो शानदार रहा, पर उनकी टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं.
राजस्थान रायल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 पारियों में 473 रन बनाए हैं.
उनका एवरेज 43.00 का रहा. 75 का उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.57 का रहा.
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनातनी के बीच ये फैसला लिया गया है.
9 मई (शुक्रवार) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया गया. बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में करेगा.