21 JUN 2025
इंग्लैंड में अपना पहला शतक लगाने के बाद भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल काफी खुश नजर आए.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय कप्तान शुभमन गिल को भी दिया, जो उनके साथ पार्टनरशिप के साथ जमे रहे.
शुभमन और यशस्वी ने 20 जून को लीड्स टेस्ट के पहले दिन में तीसरे विकेट के लिए 129 रन की अहम साझेदारी की.
और इस तरह पहले सेशन में 92/2 पर संघर्ष कर रही टीम इंडिया को 221 रन तक पहुंचाया.
जायसवाल ने कहा- मैं जहां भी शतक बनाता हूं, खुशी होती है, हर शतक मेरे लिए खास होता है, लेकिन ये इंग्लैंड में पहला शतक था, तो जाहिर है ये पल थोड़ा खास है.
यशस्वी ने कहा- मैच के दौरान मेरे दोनों हाथों में क्रैम्प्स (हाथ की मांसपेशियों में अचानक दर्द के साथ खिंचाव या अकड़न होना) आ रहे थे.
उन्होंने शुभमन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में भी बात की. बोले- हम दोनों मैदान पर लगातार बात कर रहे थे और सेशन दर सेशन रन बनाने की कोशिश कर रहे थे.
शुभमन बहुत शांत और संयमित होकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे मुझे मदद मिली. उनके साथ बल्लेबाजी करके बहुत मजा आया.
यशस्वी का यह विदेश में तीसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में भी सेंचुरी बनाई थी.
यशस्वी ने इस दौरान अपनी रणनीति के बारे में भी बात की. कहा- मैं खराब गेंदों को ठीक से खेलने और सही समय पर शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था.
मैं इंग्लैंड की फील्डिंग और उनके गेंदबाजों के हिसाब से बैटिंग कर रहा था और टीम की जरूरत के मुताबिक खेल रहा था.
उन्होंने ये भी माना कि इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच और टीम इंडिया के बीच हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच से काफी फायदा हुआ.
हम लंबी पारी खेलने की बात कर रहे थे, गौतम सर से भी काफी मदद मिली, इस ग्राउंड पर आकर प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगा.