यशस्वी ने सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को भी नहीं बख्शा... टेस्ट में बने सिक्सर किंग

8 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.

इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं. 

रोहित ने 83 गेंदों पर नाबाद 52 रन जड़ दिए. जबकि यशस्वी ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी ने 3 और रोहित ने 2 छक्के जमाए.

यशस्वी ने इसी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के भी एक रिकॉर्ड को नहीं बक्शा.

यशस्वी किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 26 टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के जमाए थे.

इनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 छक्के जमाए. चौथे नंबर पर कपिल देव और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 21-21 छक्के जमाए.