146 का औसत, 2 शतक... DPL में धूम मचा रहा 22 साल का क्रिकेटर, स्ट्राइक-रेट भी गजब!

17 AUG 2025

Credit: Getty Images

क्रिकेटर यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया था. 

Credit: Getty Images

यश ढुल ने उस खिताबी जीत के बाद घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.

Credit: PTI

ढुल फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए भाग ले रहे हैं. डीपीएल में भी ढुल ने बल्ले से दम दिखाया है.

Credit: BCCI

ढुल ने डीपीएल 2025 में 5 मैचों में 146 की औसत और 180.25 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 1 अर्धशतक निकले.

Credit: DPL T20

यश ढुल ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर पीटीआई से कहा, 'मैं अभी सिर्फ मौके को भुनाने के बारे में सोच रहा हूं. अगर आप भविष्य को लेकर ज्यादा सोचते हैं तो वर्तमान में अच्छा नहीं खेल सकते.'

Credit: Getty Images

यश ढुल ने बताया कि वह रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट दोनों में अपनी बैटिंग को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में की गई ट्रेनिंग से भी उन्हें फायदा हुआ है.

Credit: PTI

यश ढुल की पिछले साल जुलाई में हार्ट सर्जरी हुई थी. इस वजह से उन्हें कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ा. ढुल ने कहा कि उस समय वह बिल्कुल अकेले थे, लेकिन मानसिक रूप से मजबूत रहकर उन्होंने शानदार वापसी की.

Credit: Getty Images

यश ढुल ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.64 की औसत से 2054 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 21 लिस्ट-ए मैचों में ढुल के नाम पर 43.64 के एवरेज से 611 रन दर्ज हैं.

Credit: PTI

यश ढुल ने 28 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.30 की औसत से 826 रन बनाए हैं. ढुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैच खेल चुके हैं.

Credit: Getty Images

यश ढुल का सपना भारत की सीनियर टीम में जगह बनाना है. ढुल यदि शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जरूर उन्हें टीम इंडिया में चुना जाएगा.

Credit: Getty Images