Aajtak.in/Sports
WWE की महिला रेसलर चेल्सी ग्रीन अपने पति और WWE स्टार मैट कार्डोना के अजीबोगरीब ट्रेनिंग वीडियो को देख सकपका गईं.
यह देखकर चेल्सी ग्रीन ने वीडियो में जो रिएक्शन दिया, वह वायरल हो रहा है. वह पति और महिला रेसलर को एक साथ देख हैरान रह गईं.
वीडियो में दिख रहा है कि एक मौके पर स्टीफ लैंडर, मैट कार्डोना को अपने हाथों से ऊपर उठा लेती हैं.
दरअसल, मैड कार्डोना पूर्व WWE स्टार स्टीफ लैंडर को रिंग में कुछ दाव-पेंच सिखा रहे होते हैं.
मैड कार्डोना स्टीफ लैंडर से कहते हैं, ' रिंग में हमेशा तैयार रहना चाहिए, चलो मैं तुम्हें कुछ गुर सिखाता हूं.'
इस दौरान मैड कार्डोना रिंग में जाकर स्टीफ लैंडर को कई मूव सिखाना शुरू कर देते हैं.
लेकिन फिर एक मौके पर स्टीफ लैंडर ट्रेनिंग करते हुए मैड कार्डोना को बेल्ट के सहारे पटक देती हैं.
फिर उनके ऊपर मुक्कों और लातों की बौछार कर देती हैं. इसके बाद वह उन्हें उठा लेती हैं.
1 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो के अंत में चेल्सी ग्रीन आ जाती हैं. वह दोनों को देख हैरान हो जाती हैं.
चेल्सी ग्रीन और मैट कार्डोना ने 4 साल पहले एक-दूसरे संग सगाई की थी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.